पंजाब : अमृतसर में रावण दहन के दौरान लोगों पर चढ़ गई ट्रेन, 50 से ज्यादा की मौत
पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. पठानकोट से अमृतसर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पंजाब के अमृतसर में जोड़ा रेल फाटक के पास आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मची भगदड़ की वजह से हुए हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत की आशंका है।पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने इस हादसे को लेकर बताया, ‘इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। हम लोगों को वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।’मिली जानकारी के मुताबिक, वहां रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था, तभी जलता हुआ पुतला गिरने से वहां भगदड़ मच गई। इसके बाद कुछ लोग वहां से बचने के लिए भागे, लेकिन तभी वहां से गुजर रही पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए।इस हादेस के चश्मदीद एक शख्स का कहना है कि वहां ट्रेन काफी रफ्तार से चल रही थी और रेलवे फाटक से गुजरते हुए कोई हॉर्न भी नहीं बजाया। वहां पटाखों का काफी शोर था इससे लोगों को ट्रेन के आने का पता ही नहीं।पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि 50 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह हादसा हुआ तो घटनास्थल पर नवजोत कौर सिद्धू भी मौजूद थीं। हादसा होने के बाद वह यहां से निकल गईं। स्थानीय लोग इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। बड़े अधिकारी मौके पर पहुुंच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 50 से ज्यादा हो सकती है। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि इस जगह पर दशहरा कार्यक्रम की इजाजत क्यों दी गई। साथ ही रेलवे पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इस तरह की लापरवाही कैसे हुई कि सैकड़ों लोग ट्रैक पर आ गए और इन्हें हटाया भी नहीं गया।