पठानकोट जा रही HRTC की बस नूरपुर में पलटी, कई घायल

नूरपुर। धर्मशाला से पठानकोट जा रही एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 30 से 35 लोगों के घायल होने की सूचना है। नगरोटा से  वाया चामुंडा पठानकोट के लिए निकली एचआरटीसी की बस (एचपी-63-6140) नूरपुर के चौगान के पास बस चालक की गलती से ट्रक को ओवरटेक करते समय वह 6 फीट नीचे सड़क पर पलट गई। बस में 30-35 लोग सवार थे और सभी लोगों को चोटें आईं है। इनमें नूतन, मनिंद्र, बृजलाल, अरशद, संतोष कुमारी, रितु, अंशु, महेश, पंकज, ममता, विश्व, ईश्वर, राकेश, विशंभर, रतो राम, अनिल शर्मा, नितिन नूरपुर अस्पताल में उपचारधीन है।  कृष्णा देवी, शिमलो देवी, जीवन लाल को  टांडा रैफर किया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।  इसके अलावा बस चालक नूरपुर निवासी कृष्ण कुमार भी हादसे में घायल  हुआ है उसे परिजन पठानकोट लेकर गए हैं। उधर, पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों के घायलों के अस्पताल तक पहुंचाया।

Leave A Reply