पद्मावती विवाद: चित्तौड़गढ़ किले के बाहर विरोध-प्रदर्शन के दौरान अज्ञात शख्स ने चलाई गोलियां, किले का गेट किया बंद

निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का रिलीज से पहले विरोध लगातार जारी है। गुरुवार (16 नवंबर) को फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को राजपूत संगठन करणी नेता ने उनकी नाक काटने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने स्पेशल सिक्योरिटी मुहैया कराई है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के क्षत्रिय समाज ने एेलान किया है कि जो भी भंसाली या दीपिका का सिर काटकर लाएगा, उसे पांच करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी है। बॉलीवुड के कई अभिनेता इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं।

फिल्म पद्मावती के खिलाफ चित्तौड़गढ़ किले के बाहर प्रदर्शन के दौरान एक अज्ञात शख्स ने गोलियां चला दीं।

चित्तौड़गढ़ किले का गेट बंद

उधर, चित्तौड़गढ़ में प्रदर्शन कर रही सर्व समाज प्रॉटेस्ट कमिटी का कहना है कि चित्तौड़गढ़ किले के पद्न पोल नाम के गेट को बंद कर दिया गया है। गेट आज शाम तक बंद रहेगा और किसी को अंदर किले में नहीं जाने दिया जाएगा। फिलहाल टूरिस्ट सीजन पीक पर है और अक्टूबर के बाद से शुरू होने वाले इस सीजन में औसतन 3000-4000 टूरिस्ट किला देखने आते हैं। प्रॉटेस्ट कमिटी के एक सदस्य केके शर्मा ने बताया कि किले के सामने 400-450 लोग धरने पर बैठे हैं।

कमिटी का दावा है कि आजादी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि किले में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। मौके पर किसी भी अनचाही स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदर्शन को उग्र कर दिया जाएगा।

दीपिका और उनके घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के जीवन पर बनी इस फिल्म रिलीज नहीं किया जाए। फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं। रणवीर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं जबकि शाहिद राजा रावल रतन सिंह बने हुए हैं। करणी सेना की तरफ से दीपिका को मिली धमकी के बाद ऐक्ट्रेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वायरल हो रहा धमकी भरा ये संदेश: ‘टिकट खरीदने से पहले करा लें इंश्योरेंस’

सोशल मीडिया पर फिल्म के विरोध को लेकर कई बातें कही जा रही हैं। एक ग्रुप ने तो फेसबुक पर यहां तक कह दिया है कि पद्मावती देखने वाले लोग पहले अपना इंश्योरेंस करा लें। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के राजपूत सेना ने ये धमकी फेसबुक पर पोस्ट की है। इस फोटो में लिखा है, ‘पद्मावती की टिकिट लेने से पहले अपना इंश्योरेंस करवा लेना! क्योंकि राजपूतों की तलवार गर्दन गिनकर नहीं काटती।’ धमकी भरा ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पद्मावती फिल्म पर विवाद दिनोंदिन गर्माता ही जा रहा है। गुरुवार को राजपूत करणी सेना ने दीपिका को शूर्पनखा बताते हुए उनकी नाक काटने की धमकी दी वहीं उत्तर प्रदेश के एक नेता ने भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को 5 करोड़ इनाम देने की बात कही।

राजपूत महिलाओं ने भी दीपिका और फिल्म के खिलाफ खोला मोर्चा 

राजस्थान के राज घराने की राजपूत महिलाएं ने भी दीपिका पादुकोण और फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन रानियों का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया गया है। उनके मुताबिक रानी पद्मावती उनके लिए मां जैसी थीं और मां को एक नृतकी के रूप में पेश किया जा रहा है।

Leave A Reply