परिवहन मंत्री चार बस सेवाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 13 जुलाई को कुल्लू में तीन नई बस सेवाओं और एक एसी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे।

कुल्लू:हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि परिवहन मंत्री 13 जुलाई को दोपहर दो बजे कुल्लू-सारी, कुल्लू-गाहर और कुल्लू-जाणा रूट पर तीन नई बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा मनाली-जालंधर रूट पर चलने वाली सामान्य बस की जगह एसी बस सेवा का भी उदघाटन करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इसके बाद परिवहन मंत्री बाशिंग स्थित वर्कशाॅप में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करेंगे।

Leave A Reply