पुलिस थाना में हुई देवता लक्ष्मी नारायण जी की स्थापना।
बता दें कि देवता के दो हारियनो के आपसी विवाद के कारण देवता पुलिस के एक तरह से हिरासत मे करीब 7 साल रहा था।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :
हिमाचल प्रदेश
औट
गुलाब महंत
पुलिस थाना औट के थाना परिसर मे देवता लक्ष्मी नारायण के मन्दिर की स्थापना होगी। जिसके लिए आज पुलिस अधीक्षक मंडी और देवता के मौजूदगी मे मन्दिर की नीव रख दी गई है। देवता लक्ष्मी नारायण बरखोल को पुलिस थाना औट के करमचारियो व अधिकारियो के निमंत्रण पर देवता अपने हारियनो सहित पुलिस थाना प्रांगण मे पहुंच कर पुलिस अधीक्षक मंडी गुरूदेव के साथ मिलकर कर इस मन्दिर के लिए आधार शिलान्यास कर मन्दिर की भूमि पूजन कर दिया है । मन्दिर के परिसर मे लक्ष्मी नारायण बरखोल जो वालीचौकी के दूरदराज खूहण और मजाओ के गांव का स्थाई देवता है जो पुलिस थाना औट को एक तरह से अपना घर भी मानता है। बता दें कि देवता के दो हारियनो के आपसी विवाद के कारण देवता पुलिस के एक तरह से हिरासत मे करीब 7 साल रहा था। जो एक लम्बी प्रक्रिया के बाद अपने पुराणिक स्थान को गया था । इस दौरान जब देवता पुलिस थाना मे रहा था उस समय देवता की नियमित रूप से पूजा आरती होती रही। देवता के इस इतने समय तक पुलिस थाना औट मे रहने के कारण औट पुलिस ने उसके बाद से ही देवता की फोटो रख पुलिस हेडक्वार्टर मे नियमित पूजा जारी रखी। ऐसे ही कारण से देवता ने एक तरह से पुलिस थाना को भी अपना घर माना है । अब देवता ने पुलिस थाना औट के भवन के अन्दर रहने की मनाही के बाद पुलिस ने थाना परिसर मे लक्ष्मी नारायण बरखोल के मन्दिर बनाने की योजना बनाई है। आज इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मंडी गुरूदेव थाना प्रभारी ललित मंहत सहित थाना के सभी कर्मचारी व अधिकारी देवता अपने हारियनोसहित थाना परिसर मे पहुंच कर इस मन्दिर की स्थापना कर दी है।