(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी के बीच चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं हैं। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। कुल्लू जिले की मनाली घाटी में ताजा बर्फबारी के बाद शानदार नजारा देखने को मिला। पूरी मनाली घाटी बर्फ से लकदक है। बर्फ को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही लाहौल, किन्नौर-सिरमौर और चंबा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ताजा बर्फबारी हुई।कुफरी में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। प्रदेश में मौसम बदलते ही दोबारा से कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। हालांकि, राजधानी शिमला में रविवार को सुबह के समय धूप खिली रही। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है। पूरे प्रदेश में चार मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।वहीं, कुल्लू जिले में भारी बर्फबारी और बारिश से कई सड़कें ठप हैं। कुल्लू-लगवैली सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से यातायात अवरुद्ध है। इसके अलावा काइस नाले में बाढ़ आने से पुल दब गया है। भारी बारिश से कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग बंद है। वहीं, रोहतांग दर्रा में भी बर्फबारी का दौर जारी है। हिमपात से राज्य में 150 से अधिक सड़कें बंद हैं। करीब 30 गांवों में बिजली की आपूर्ति भी सुचारु नहीं हो पाई है। लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।