मंगलवार को भारी बारिश की मार झेलने वाले मुंबई शहर में बुधवार को क्या स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी रहेगी? इस सवाल पर सरकार और पुलिस-प्रशासन के बीच ही विरोधाभास नजर आ रहा है। एक तरफ मुंबई पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों को लेकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की, तो वहीं महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बुधवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बुधवार की छुट्टी को दिवाली की छुट्टियों से मैनेज किया जाएगा। दिवाली की एक छुट्टी कम कर दी जाएगी।