टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस मां बन गई हैं। हम बात कर रहे हैं शो में अक्षरा की भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस पूजा जोशी की।
बता दें कि पूजा जोशी ने एक बेटी को जन्म दिया है। पूजा की बहन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। पूजा और उनकी बेटी अभी हॉस्पिटल में ही हैं।
पूजा ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना एक फोटोशूट भी कराया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई थीं। बता दें कि पूजा ने 2015 में बिजनेसमैन मनीष अरोड़ा से शादी की थी।
पूजा ने 2006 में टीवी शो ‘धरती की वीर योद्धा: पृथ्वीराज चौहान’ से टीवी डेब्यू किया था। शो में उन्होंने बड़ी संयोगिता का रोल प्ले किया था हालांकि कुछ टाइम बाद उन्होंने वो शो छोड़ दिया था। इसके बाद पूजा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आईं, जिससे उन्हें काफी फेम मिला।