प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल लाइफ में तो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है? इस सवाल का जवाब ढूंढना अक्सर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है. हालांकि अब उन्होंने खुद ही अपनी पर्सनल लाइफ की तरफ हल्का सा इशारा किया है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का पूरा नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वो उन्हें एमएफ कहकर बुलाती हैं.
दरअसल पूरा मामला ये है कि काफी समय पहले अमेरिका में डर्टी लॉन्ड्री नाम के एक चैट शो के दौरान प्रियंका के पुरानी जैकेट लेकर पहुंची थी. उन्होंने बताया था कि ये जैकेट उनके एक्स बॉयफ्रेंड की है. बकौल प्रियंका उनके एक्स बॉयफ्रेंड ये जैकेट उनके घर पर ही भूल गए थे. जब उनसे ये जैकेट वापस मांगी गई, तो उन्होंने इसे देने से मना कर दिया.
प्रियंका ने कहा था कि वो इस जैकेट को एयरपोर्ट जैकेट के तौर पर इस्तेमाल करती हैं. मगर ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. कुछ समय बाद जब शाहरुख को वैसी ही जैकेट पहने देखा गया, तो सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने शुरू हो गए. इसकी वजह ये थी कि प्रियंका और शाहरुख खान के लिंकअप की खबरे में भी काफी सुर्खियों में थीं.
जैकेट वाले एपिसोड के बाद लोगों ने खुद ही इस बात की पुष्टि कर ली कि हो न हो प्रियंका के एक्स बॉयफ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख ही हैं.
लेकिन हाल ही में फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने जो कहा है, उससे इशारा किस तरह जा रहा है, फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा है कि वो अपने एक्स को एमएफ कहकर बुलाती हैं.
वैसे प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. आखिरी बार वह हॉलीवुड डेब्यू बेवॉच के कारण चर्चा में रही थीं. इसके बाद वह एक किड लाइक जेक और इजंट इट रोमांटिक नाम की दो हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी.
हालांकि यह चर्चा भी चल रही है कि प्रियंका ने अपनी अगली हिंदी फिल्म साइन कर ली है, लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा का कहना है कि प्रियंका के पास इस साल कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं है.