राहुल ने BJP से कहा: आप बताते रहिए मैं सुधार करूंगा

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में पहुंच चुका है, चुनाव के मद्देनजर जहां देश के दिग्गज नेताओं ने गुजरात में अपनी चौकड़ी जमा रखी है वहीं सोशल मीडिया वार भी खूब देखा जा रहा है। इधर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर दिन एक सवाल दाग रहे हैं।

वहीं बीजेपी सहित दूसरी पार्टियां सोशल मीडिया वार में एक दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं।




मामला मंगलवार का है जब भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ट्वीट किया और आंकड़ें लिखने में गलतियां कर बैठे जिसकी वजह से उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा। जिसकी वजह से राहुल की खूब किरकिरी हुई। इस किरकिरी के बाद बुधवार को राहुल गांधी ने भाजपा के लोगों को संबोधित करते हुए एक और मजेदार ट्वीट किया है।




राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के दोस्तों, नरेंद्रभाई भले न हों लेकिन मैं एक इंसान हूं और हमलोग सभी गलतियां करते हैं और इन्हीं गलतियों की वजह से हमारी जिंदगी रोचक हो जाती है। मेरी गलतियों पर नजर रखने और मुझे ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद प्लीज आगे भी ऐसा करते रहिए। यह मुझे आगे बढ़ाने में मदद करेगी और आपके ऐसा करने से मेरे में सुधार भी आएगा।

Leave A Reply