(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रूस के राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि उनके देश की सेना के साथ नाटो सैनकिों की टकराहट से वैश्विक तबाही होगी । कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा, रूसी सेना के साथ सीधे सम्पर्क या टकराव बेहद खतरनाक कदम होगा।
उन्होंने कहा कि वैैश्विक तबाही का कारण बनने वाले ऐसे कदम किसी का भी भला नहीं करने वाले । पुतिन बोले मुझे उम्मीद है कि जाेे लोग यह कहते हैं, काफी समझदार है कि ऐसा कदम नहीं उठाएंगे । इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति के पिछले माह यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद रूस के क्षेत्र की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी दी थी । इसकी संयुक्त राष्ट्र ने इस सप्ताह निन्दा भी की है । राष्ट्रपति पुतिन की चेतावनी तब आई है जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था । कि युुक्रेनमें उनका लक्ष्य पूरा हो चुका है और अब यहॉं नए बडे हमले की जरूरत नहीं है । उधर नाटो ने रूस के अगामी परमाणु अभ्यास पर नजर बनाते हुए कहा है कि वह भी गलत कदम उठाने पर प्रतिक्रिया देगा ।
यूक्रेन को अमेरिका 72 करोड डॉलर की अतिरिक्त सैन्य मदद भेज रहा
वाशिंगटन व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन यूक्रेन को 72 करोड डॉलर के अतिरिक्त हथियार और अन्य सैन्य सहायता प्रदान करेगा । यह घोषणा नाटो की बैठकों के बाद की गई । नाटो ने कीव तथा अन्य क्षेत्रों में रूसी बमबरी के बीच यूक्रेन को हथियार व हवाई रक्षा प्रणालियॉं मुहैया कराने का संकल्प लिया है । अधिकारियों ने बताया अमेरिका के सैन्य पैैकेज में कोई प्रमुख नया हथियार शामिल नहीं है ।