शहीद मेजर चित्रेश सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब

16 फरवरी को देहरादून निवासी मेजर चित्रेश सिंह कश्मीर के राजौरी में आईईडी धमाके में शहीद हो गए।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नौसेरा सेक्टर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट को उनके दोस्त और भाई टाइगर कह कर बुलाते थे। बताते हैं कि शहीद बहुत बहादुर और निडर थे। नेहरू कॉलोनी निवासी पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट के छोटे बेटे मेजर चित्रेश बिष्ट शनिवार को नौसेरा सेक्टर में शहीद हो गए थे। आज हरिद्वार के खड़खड़ी घाट में उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।इससे पहले शहीद के नेहरू कॉलोनी आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों भारी हुजूम उमड़ पड़ा।इस दौरान शहीद चित्रेश अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। सोमवार को सुबह 8:30 बजे शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया।16 फरवरी को देहरादून निवासी मेजर चित्रेश सिंह कश्मीर के राजौरी में आईईडी धमाके में शहीद हो गए। धमाका उस वक्त हुआ जब वे आईईडी को डिफ्यूज कर रहे थे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। हजारों लोगों की भीड़ ‘चित्रेश अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे’ लगाते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुई।उन्हें हरिद्वार के खड़खड़ी घाट ले जाया गया, जहां चाचा के बेटे हर्षित बिष्ट ने शहीद को मुखाग्नि दी।

Leave A Reply