ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर और ऐक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिश्तों को लेकर किस तरह चर्चा में रहती हैं, यह तो जगजाहिर है। युवाओं में उनकी पॉप्युलैरिटी काफी ज्यादा है और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं।
अब तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ एमएस धोनी की बायॉपिक और हॉलिवुड सुपरस्टार जैकी चैन के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आ चुकीं दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। अब खबर है कि दिशा तमिल की ऐतिहासिक फिल्म ‘संघमित्रा’ में मुख्य किरदार निभाएंगी। इससे पहले इस रोल को श्रुति हसन करने वाली थीं।
दिशा ने शनिवार को ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘संघमित्रा के लिए सच में बेहद उत्सुक हूं। इस शानदार फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’