सऊदी प्रिंस पर लगा जेफ बेजोस के मोबाइल फोन को हैक करने का आरोप

56 वर्षीय बेजोस और प्रिंस वाट्सऐप (WhatsApp) पर संदेशों का आदान-प्रदान कर रहे थे, जब उन्हें प्रिंस की ओर से एक वीडियो संदेश प्राप्त हुआ

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेज़न (Amazon) के बॉस जेफ बेजोस ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा भेजे गए एक संदेश को खोलने के बाद अपने फोन के हैक होने का दावा किया है। 56 वर्षीय बेजोस और प्रिंस वाट्सऐप (WhatsApp) पर संदेशों का आदान-प्रदान कर रहे थे, जब उन्हें प्रिंस की ओर से एक वीडियो संदेश प्राप्त हुआ, जिसके बाद माना गया कि बेजोस का मोबाइल हैक हो गया। द गार्जियन (The Guardian) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई। वहीं, यह सवाल भी खड़ा हुआ कि क्या दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जो ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ का मालिक भी है, उनका फोन सऊदी अरब के प्रिंस द्वारा गोपनीय सामग्री के लिए हैक किया गया है। बता दें कि यह दावा भी किया गया कि बेजोस के फोन से एक घंटों के भीतर ही बड़ी मात्रा में डेटा चोरी कर लिया गया। बता दें कि जेफ बेजोस का सेल फोन 2018 में सऊदी प्रिंस के वाट्सऐप संदेश के बाद हैक हो गया था। द गार्डियन ने मंगलवार को बताया कि अमेजन अरबपति को मोहम्मद बिन सलमान के निजी फोन नंबर से संबंधित कोड वाली एक वीडियो फ़ाइल मिली थी। बाद में फोन की फोरेंसिक जांच के अनुसार, संदेश 1 मई, 2018 को भेजा गया था। एक घंटे के भीतर ही बेजोस के फोन से बड़ी मात्रा में डेटा निकाला गया था। किस तरह का डेटा लिया गया, इसकी कोई डिटेल नहीं है,  लेकिन जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी से तलाक के ऐलान के करीब एक साल बाद उनका फोन हैक होने की बात सामने आई थी। बता दें कि शादी के 25 साल बाद जेफ बेजोस का हाल ही में मैंकेजी से तलाक हुआ था। इससे पहले मार्च 2019 में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की अतरंग तस्वीरें लीक होने की जांच कर रहे जांचकर्ता ने कहा था कि बेजोस की निजी जानकारियां हासिल करने के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों ने उनका फोन हैक किया था। जांचकर्ता गाविन डी बेकर ने अपनी जांच के निष्कर्ष में यह बात कही थी। बेकर ने इस हैक को सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ समाचार पत्र द्वारा की गई कवरेज से जुड़ा पाया था। यहां आपको बता दें कि इस समाचार पत्र का मालिकाना हक बेजोस के पास ही है। खशोगी की हत्या तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पिछले साल हुई थी। बेकर ने ‘द डेली बीस्ट’ वेबसाइट में लिखा था कि हमारे जांचकर्ताओं ने पाया है कि सऊदी अरब ने बेजोस का फोन हैक करके उनकी निजी जानकारियां हासिल कीं। अब वहीं, जनवरी 2020 में फिर से दावा किया गया कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा भेजे गए एक वीडियो संदेश से बेजोस का फोन हैक हुआ था। सऊदी के अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हाल ही की मीडिया रिपोर्टें बताती हैं कि जेफ बेजोस के फोन के हैकिंग के पीछे सऊजी प्रिंस है तो हम कहना चाहेंगे कि यह सब बेतुकी बातें हैं। हमने इन दावों को लेकर जांच करा रहे हैं, इससे जो भी सच्चाई है वो सामने आएगी।’ वहीं, बेजोस के सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि सऊदी ने बेजोस के फोन तक पहुंच बनाई थी और इससे निजी जानकारी प्राप्त की, जिसमें उनके और एक पूर्व टेलीविजन एंकर लॉरेन सैंचेज के बीच के Message भी शामिल थे। जिसके बाद नेशनल इन्क्वायरर टैब्लॉयड अखबार ने कहा था कि बेजोस डेटिंग कर रहे थे। वहीं, सऊदी ने कहा था कि उनका बेजोस से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave A Reply