सेंट विनसेंट टापू पर लें बीच के साथ समुद्र में अलग-अलग वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद

यह वॉल्केनो आईलैंड नेचुरली बहुत ही खूबसूरत है। जिसमें स्कूबा डाइविंग से लेकर स्नोर्केलिंग जैसी एक्टिविटीज़ को एन्जॉय किया जा सकता है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कैरेबियन आइलैंड पर बसा सेंट विनसेंट बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जहां यॉट में बैठकर समुद्र घूमने का मजा लिया जा सकता है। यह वॉल्केनो आईलैंड नेचुरली बहुत ही खूबसूरत है। जिसमें स्कूबा डाइविंग से लेकर स्नोर्केलिंग जैसी एक्टिविटीज़ को एन्जॉय किया जा सकता है। यहां कई सारे वॉल्केनो पहाड़ हैं। जिसमें ला सोफियरे सबसे बड़ा पहाड़ है। साल1979 के बाद से इसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ है। यहां रहने वाले लोगों को विनसेंटियन्स कहा जाता है लेकिन इनके अलावा यहां ब्रिटिश और फ्रांसीसी लोग भी रहते हैं।160 किमी के एरिया में फैला सेंट विनसेंट आइलैंड 29 किमी लंबा और 18 किमी चौड़ा है। जो बारबडोस के पूर्व में स्थित है। ये पूरा आइलैंड पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। यहां का औसतन तापमान 18-31 डिग्री के बीच रहता है इसलिए किसी भी मौसम में यहां जाने की प्लानिंग नहीं कर सकते हैं। हां अगस्त में यहां का मौसम सुहावना होता है। जिस दौरान यहां बहुत से टूरिस्ट्स आते हैं। यहां के 95% बीच पर आपको काली रेत देखने को मिलेगी वहीं ग्नेरेडियंस द्वीप में सफेद रेत।  काली रेत का इस्तेमाल अब बिल्डिंग इंडस्ट्री में किया जाने लगा है। आईलैंड में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं। हर एक जगह कुछ नया देखने और जानने को मिलता है।साल 2002 में सेंट विनसेंट में अमेरिकन मूवी Pirates of the caribbean: The curse of the black pearl की शूटिंग हुई थी। इसके अलावा और भी कई दूसरी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है। कुछ ऐसी है इस जगह की खूबसूरती। है कि यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी होती है। यहां तक कि अमेरिकन एडवेंचर फिल्में भी यहां शूट होती हैं। स्थानीय लोगों को भी शूटिंग के दौरान कई मौके मिलते हैं।

 

Leave A Reply