सोना और चांदी के क़ीमतों में आई गिरावट, बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोना 344 रुपया टूटा
बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोना 344 रुपया टूटकर 40312 रुपये पर खुला।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सोने-चांदी के कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसियशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में बुधवार को 10 ग्राम सोना 344 रुपया टूटकर 40312 रुपये पर खुला। मंगलवार को यह 40656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बता दें यह रेट सराफा बाजार का नहीं है। यानी सराफा बाजार में सोने-चांदी के जेवर के रेट इससे अलग हो सकते हैं। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है। सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी इत्यादि लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां घटाने से बुधवार को सोना वायदा भाव 102 रुपये तक घटकर 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 102 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके लिए 1,862 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 128 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 40,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 919 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.26 प्रतिशत गिरकर 1,571.0 डॉलर प्रति औंस रहा।