सोना और चांदी के दाम गिरे

सोने की कीमत में 250 रुपये की कमी आई है। बुधवार को चांदी की कीमतों में 140 रुपये की गिरावट आई है।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : वैश्व‍िक और घरेलू स्तर पर कमजोर मांग के चलते सोने-चांदी के भाव गिरे हैं. डिमांड कम होने की वजह से सोने की कीमत में 250 रुपये की कमी आई है। इसकी वजह से बुधवार को 10 ग्राम सोना 31,450 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को चांदी की कीमतों में 140 रुपये की गिरावट आई है।इस गिरावट के साथ एक किलोग्राम चांदी के लिए आपको 39,300 रुपये चुकाने पड़ेंगे. चांदी की कीमत में गिरावट आने के पीछे इंडस्ट्र‍ियल यूनिट और क्वॉइन मेकरों की तरफ से कम डिमांड है।सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट के लिए वैश्व‍िक बाजार में कमजोर रुख को जिम्मेदार माना है. इसके लिए डॉलर की कीमतों में आई मजबूती भी वजह बनी हुई है। इसके अलावा निवेशकों की नजर यूएस फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग पर भी थी।वैश्व‍िक स्तर पर सोने की कीमतें 0.21 फीसदी तक घटी हैं. इस कटौती के साथ यह 1,325.90 प्रति औंस पर आ गया है। चांदी की बात करें, तो इसकी कीमतों में 0.18 फीसदी की कमी देखने को मिली सिंगापुर में चांदी 16.39 डॉलर प्रति औंस हो गई है।राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी की प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 250 रुपये की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 31,450 पर पहुंच गई है। वहीं, 99.5 फीसदी की प्योरिटी वाले सोना 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, गिन्नी की कीमतें 24,800 रुपये प्रति पीस हो गई है।

Leave A Reply