(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सोने के कीमत ने एक बार फिर से आसमान छुआ है। सोने की कीमत सोमवार को एक बार फिर अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने ने 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर छुआ था। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग न होने से चांदी का भाव 1150 रुपए गिरकर 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। विश्लेषकों के मुताबिक, सोने की कीमतों में उछाल का मुख्य कारण सकारात्मक वैश्विक रुख के साथ स्थानीय मांग में वृद्धि होना है। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ कोई समझौता न करने की बात कहने के बाद अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर निवेशकों का सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुझान बढ़ा है, जिसकी वजह से वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 1503.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। व्यापार युद्ध की वजह से पिछले कुछ दिनों में पीली धातु की कीमतों में बहुत अधिक वृद्धि देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपए उछलकर क्रमश: 38,470 रुपए और 38,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 28,600 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। शनिवार को सोना 90 रुपए उछलकर 38,420 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था, जबकि चांदी 140 रुपए उछलकर 44,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई थी।चांदी हाजिर का भाव भी सोमवार को 1150 रुपए की मंदी के साथ 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 43,324 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। वही चांदी के भाव में बदलाव देखने को नहीं मिली ।