हरियाणा : घर में बंधक बना कर रखा था 2 युवतियों को, हंगामा करने पर पड़ोसियों ने छुड़वाया

असम से लाई गई 20 वर्षीय युवती दो दिन पहले ही वहां लाई गई थी, जबकि बिहार से लाई गई 26 वर्षीय युवती कई दिन से वहां रह रही थी।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : बहादुरगढ़ के मॉडल टाउन में पुलिस ने एक घर में बंधक बनाई गई दो युवतियों को आजाद करवाया। भूख मारे जब दोनों ने हंगामा किया तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उन्हें छुड़ाया गया। एक महिला असम की तो दूसरी बिहार की रहने वाली है। इनको बंधक बनाने वाली आरोपी महिला फरार है। पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरा मामला। पुलिस ने बताया कि उषा नाम की महिला अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर युवतियों की खरीद फरोख्त का काम करती थी। उषा दूसरे राज्यों से युवतियों को खरीदकर लाती थी और यहां पैसों के बदले उनकी शादी करवा देती थी। वह पकड़े जाने के डर से जल्दी-जल्दी ठिकाने भी बदलती थी।  उषा मॉडल टाउन में किराये पर लिए एक मकान में रह रही थी। यहां उसने दो युवतियों को बंधक बना रखा था, जिनमें से एक असम की है तो दूसरी बिहार की है। असम से लाई गई 20 वर्षीय युवती दो दिन पहले ही वहां लाई गई थी, जबकि बिहार से लाई गई 26 वर्षीय युवती कई दिन से वहां रह रही थी। आरोप है कि उषा इन दोनों को घर के अंदर बंध करके कहीं काम चली गई। इन्हें कई दिन से खाना नहीं मिला था। दोनों को भूख लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। हंगामा हुआ तो आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं पार्षद सुरेंद्र चुघ भी पहुंच गए।  लोगों ने पुलिस को फोन करके बुलाया और दोनों युवतियों को आजाद करवाया।  घटना के बाद से ही आरोपी महिला फरार है।

 

Leave A Reply