हरियाणा-पानीपत : रिफाइनरी के नेप्था क्रेकर प्लांट में हुआ धमाका, अभी तक 2 की मौत की खबर, कई लोग झुलसे
पानीपत रिफाइनरी में अचानक हुआ ब्लास्ट! ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चला।
(न्यूज़ लाइव नाऊ) : पानीपत स्थित रिफाइनरी के नेता क्रेकर प्लांट में सोमवार को दोपहर 1:00 बजे ब्लास्ट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है बचाव कार्य और राहत कार्य तेजी से जारी है।
रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई थी। ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन बताया गया है कि दोपहर को अचानक तेज धमाका हुआ और रिफाइनरी के नेफ्था ट्रैकर प्लांट में आग लगी देखी गई। धमाके के बाद प्लांट में पड़ी केमिकल ने आग पकड़ ली जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से एक बालजटान गांव का रहने वाला है। झुलसे हुए लोगों को प्रेम हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। साथ में अभी यह खबर नहीं मिली है कि जब वहां धमाका हुआ तो कितने लोग प्लांट में काम कर रहे थे।