हरियाणा में शादी के समारोह में पसरा, जश्न में की गई फायरिंग में NRI दूल्हे की मौत
हरियाणा में शादी के समारोह में पसरा, जश्न में की गई फायरिंग में NRI दूल्हे की मौत
(न्यूज़ लाइव नाऊ) हरियाणा के कैथल जिले में गुल्हा शहर में एक विवाह समारोह में जश्न में की गई फायरिंग में गोली लगने से दूल्हे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया। दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र 30 साल के आसपास रही होगी। कैथल पुलिस के जांच अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार की है उन्होंने बताया कि शादी के दौरान दागी गई गोली दूल्हे विक्रम को जा लगी, जो स्विटरजरलैंड का प्रवासी भारतीय था। प्राथमिक जांच से पता चला है कि दूल्हे का एक करीबी रिश्तेदार हवा में गोलियां चला रहा था तथा दूसरे लोग नाच रहे थे। इसी बीच कोई उस रिश्तेदार से अचानक टकरा गया और ऐसे में गोली दूल्हे को जा लगी।