हिमांचल: बद्दी में कूड़ेदान में मिली महिला की लाश

बद्दी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया महिला की लाश को बैग में बंद करके डस्टबिन में दाल दिया प्रारंभिक जांच में सामने आया महिला का नाम निर्मला बताया जा रहा है, जो के यहां वर्धमान में काम करती थी महिला की उम्र 20 – 22 साल बताई जा रही है और अपने पति के साथ वर्धमान में रहती थी. मृतक के बैग के अंदर रस्सी भी बरामद हुई है.
पुलिस ने जाँच शुरू क्र दी है

Leave A Reply