वहीं, कुलदीप पठानिया ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि विक्रम जरयाल और उनके समर्थकों ने उनके साथ और उनके पीएसओ पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनका पीएसओ एचएचसी कुश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में घायल कुलदीप पठानिया के पीएसओ को तत्काल पीएचसी सिहुंता में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने सिर पर लगी गहरी चोट के चलते घायल पीएसओ कुश चौहान को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस झगड़े में भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरयाल भी शामिल थे और उन्होंने कुलदीप पठानिया के साथ धक्का-मुक्की की तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस लड़ाई-झगड़े के दौरान उपस्थित कांग्रेस के दो समर्थकों ने भाग कर जान बचाई।