हिमाचल : पांवटा साहिब में बंद कमरे में 48 वर्षीय व्यक्ति का निर्वस्त्र शव बरामद।

जानकारी के मुताबिक मृतक तेलंगाना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो क्षेत्र के एक उद्योग में डीजीएम के पद पर कार्यरत था।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :   पांवटा साहिब (डॉ प्रखर गुप्ता) :-  गुरु की नगरी पांवटा साहिब के बांगरण इलाके में चुंगी नंबर 6 में एक घर के बंद कमरे से 48 वर्षीय व्यक्ति का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मृतक का शव बाथरूम से बरामद होने के कारण आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतक की मौत नहाने के दौरान अटैक पड़ने से हुई होगी। जानकारी के मुताबिक मृतक तेलंगाना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो क्षेत्र के एक उद्योग में डीजीएम के पद पर कार्यरत था।  जानकारी के मुताबिक मृतक पीजी में रहता था। कमरे से बाहर न निकलने पर शक होने पर मकान मालिक ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ने के बाद सर्च किया तो व्यक्ति का शव निर्वस्त्र हालत में बाथरूम से बरामद हुआ। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट में ही इस बात का खुलासा होगा कि मृतक की मौत कितने घंटे पहले हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave A Reply