हिमाचल प्रदेश : फोरलेन में नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही मिल रहा है छोटा रोजगार।
फोरलेन के निर्माण मे रोजगार के अवसर ढूंढ रहे लोग यह आम चर्चा करते सुने जा सकते है कि छोटे से छोटे रोजगार के लिए नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही रोजगार मिल रहा है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश-थलौट-गुलाब महंत : मनाली कीरतपुर फोरलेन निर्माण कार्य में नेताओं की दखलंदाजी आज चर्चा का विषय बन गया है। बेशक इस फोरलेन का निर्माण पूरा होने का आम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है ताकि आम लोगो का सफर इस मार्ग पर आसान हो जाए। परन्तु फोरलेन के निर्माण मे रोजगार के अवसर ढूंढ रहे लोग यह आम चर्चा करते सुने जा सकते है कि छोटे से छोटे रोजगार के लिए नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही रोजगार मिल रहा है। फोरलेन निर्माण मे रोजगार वह लेबर से लेकर छोटे तथा बड़े ठेके सहित टनल का निर्माण व अनेकों प्रकार के कार्यो में कुछ नेताओं की दखल पूरी तरह से हावी हो गई है। ये नेता गुण दोष के आधार पर कम्पनी पर दबाव बना रहे हैं तथा अपने हितों का हिसाब देख कर किसे कौन सा कार्य दिया जाय ऐसी आम चर्चा सुनी जा रही है। इतना ही नहीं फोरलेन निर्माण के बड़े-बड़े कार्य से लेकर छोटे से छोटे कार्य भी सत्ता धारी पार्टी के लोग कार्य कर रहे है ।सूत्र तो यह भी बता रहे है कि कुछ ठेकेदारों को अलॉट किए काम भी वापिस कर दिए है। जो नेता के पसन्दीदा ठेकेदार नही थे। हालांकि कि कम्पनी मैनेजमेंट इस बात से इन्कार कर रहा है परन्तु आम चर्चा इस तरह की है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फोरलेन में रोजगार की उम्मीद ही छोड दी है क्योंकि हम नेताओं के पसंदीदा नहीं हैं। बड़े स्तर पर रोजगार ले कर आए इस फोरलेन प्रोजेक्ट में पसंद और नापसंद की भूमिका साधारण लोगो के लिए नाउम्मीदी का कारण बन गई है, जिसका खामियाजा ऐसे नेताओं को भी भुगतना पड़ सकता है।