हिमाचल प्रदेश: मण्डी पुलिस को बम ख़बर मिली, निकली दो किलो चरस

(न्यूज़ लाइव नाऊ) मंडी: अचानक बस स्टैंड में बम की अफवाह मचने से लोग हैरान-परेशान हो गए। बम ढूढ़ने में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस को बम तो नहीं मिला, लेकिन दो किलो के लगभग चरस की खेप वरामद हुई। पुलिस ने चरस के साथ एक नेपाली को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस बस अड्डे पर बम इस बात की पड़ताल कर रही थी कि बम वाली सूचना कहीं सच तो नहीं लेकिन जब आप-पास कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस तलाशी के दौरान एक नेपाली मूल के व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास दो किलो के लगभग चरस बरामद हुई। ये नेपाली व्यक्ति मंडी से चरस सप्लाई करने जा रहा था। विदित रहे कि गुरुवार सुबह मंडी पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात फोन कॉल आई थी, जिसमें पुलिस को बस अड्डे पर बम रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया था और खुद भी तलाशी अभियान में जुट गई थी।

 

Leave A Reply