हिमाचल प्रदेश: मनाली में विंटरकार्निवाल शुरू

हिमाचल प्रदेश: मनाली में विंटरकार्निवाल शुरू

(न्यूज़ लाइव नाऊ) मनाली: पांच दिवसीय शरदोत्सव का शुभारम्भ वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने देवी हंडिम्बा की पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया। गोविंद सिंह ठाकुर ने हिडिम्बा माता परिसर से झांकी को हरी झंडी देकर रवाना किया। उपायुक्त कुल्लू युनूस की अध्यक्षता में शुरू हुए शरदोत्सव में भाग लेने के लिए, देश के विभिन्न राज्यों की की 25 सांस्कृतिक मनाली आये है। इस अवसर पर निकाली गई, झांकियों ने देशभर भर के अलग अलग राज्यों की सांस्कृति छटा विखेरी। मनाली विधानसभा क्षेत्र की करीब 80 से अधिक महिला मंडलों ने सांस्कृतिक झलक पेश की। जिसमें झाकियों के द्वारा के द्वारा लोगों को स्थानीय ग्रामीण पारम्पारिक बेश भूषा में सज-धज कर महिलाओं ने कुल्लू के ग्रामीण परिवेश की झलक दिखाई। इस मौके पर अधिकतर महिला मंडलों ने स्वच्छता व साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया और बेसाहरा पशुओं को संरक्षण को लेकर ग्रामीणो को जागरूक किया। इस दौरान पर्यटकों व विदेशी पर्यटकों ने भी इन खूबसूरत झांकियों को अपने कैमरे में कैद किया है। उधर, माल रोड़ पर विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपन-अपने राज्यों की समृद्ध संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया। इस दौरान डीसी कुल्लू यूनुस, एएसपी कुल्लू पुनीत रघु, डीएसपी मनाली पुनीत रघु, नगर परिषद अघ्यक्षा मनाली शवनम तनबर भी मौजूद रहे।

Leave A Reply