(न्यूज़ लाइव नाऊ) सुंदरनगर: जैसा कि परिवार वालों का पहले से मानना था कि ये दुर्घटना नहीं हत्या है। अब पुलिस ने भी हत्या का मामला दर्ज़ किया है। नेरचौक-कलखर मार्ग पर सध्याणी के निकट मंगलवार सुबह मिले एक व्यक्ति के शव के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिवार वालों के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद, अब सड़क हादसे के रूप में दर्ज किये गए, इस मामले को हत्या के मामले में बदल दिया गया है। परिजनों के कड़े विरोध के बाद, पुलिस ने भी हरकत में आते हुए मृतक व्यक्ति के तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को खत्रबाड़ी के रहने वाले चमन लाल का खून से लथपथ शव नेरचौक-कलखर मार्ग पर मिला था। इस मामले में पुलिस ने उस समय सड़क हादसे का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों ने इस पर सवाल उठाते हुए अपने बेटे की हत्या होने की आशंका जताई थी और मृतक के साथ गए उसके दोस्तों को हिरासत में लेने की भी बात कही थी। लेकिन पुलिस के लचर रवैये के बाद मृतक के परिजनों ने सुंदरनगर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते पुलिस ने अब चमन लाल हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इन तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। तीनों आरोपियों से अब पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। चमन लाल 31 आरोपी महेंद्र कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी हरवाणी, राजकुमार पुत्र अमर सिंह (समकल) व भीम सिंह पुत्र टिंकू राम समकल (अप्पर वैहली) के साथ सोमवार रात जीप में जाहू की तरफ गया था। कहा जा रहा है कि तीनों आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारने के बाद जीप से कुचला था। पुलिस अब आरोपियों से इस मामले की पूछताछ कर रही है। जीप पर खून के धब्बे मिले थे। पुलिस उनकी फोरैंसिक जांच करवा रही है।