हिमाचल : बिलासपुर में पंजाब रोडवेज की बस पलटी, 15 लोग घायल, आठ की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के समीप जाबली के पास की यह घटना है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बस हादसा हुआ है। यहां पर पंजाब रोडवेज की एक बस हादसे का शिकार हुई है।हादसे में कुल 15 लोग घायल हुए हैं और उनमें से आठ लोग गंभीर हैं, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया जा रहा है। हादसे के कारणों का फिलहाल, पता नहीं लग पाया है।जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के समीप जाबली के पास की यह घटना है। पंजाब रोडवेज की यह बस कुल्लू से पंजाब के होशियारपुर जा रही थी। इस दौरान जामली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को क्षेत्रीय हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।

Leave A Reply