मंडी
हिमाचल प्रदेश में कई जगह भारी बारिश का सितम जारी है। कुल्लू-मनाली की ओर जाने वाले यात्रियों को फिलहाल अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए टाल देने की सलाह दी जा रही है।
भूस्खलन से बाधित NH-21
पंडोह के समीप चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे 21 पर हुए भारी भूस्खलन के कारण NH पूरी तरह से बंद हो गया है। हालांकि, इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन सड़क बंद हो जाने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर NH-21 पर आ गिरे। गनीमत यह रही कि यह पत्थर किसी वाहन या घर पर नहीं गिरे, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। इस भारी जाम में दिल्ली से मनाली घूमने निकले वाहनों की संख्या ज्यादा है।
भूस्खलन के बाद सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन भारी-भरकम चट्टानों के सड़क पर आ जाने से सड़क को दोबोरा खोलने के काम में मुश्किल आ रही है। प्रदेश भर में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और JCB की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, पुलिस चौकी पंडोह की टीम भी मौके पर मौजूद है।