हिमाचल-मंडी : पराशर तीर्थ के पास खाई में गिरी गाड़ी, 2 की मौत 16 घायल।

फ़िलहाल चार गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को कतौला सीएचसी में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया है और बाद में उनको ज़ोनल अस्पताल मंडी के लिए रेफ़र कर दिया गया है। मृतकों में 12 वर्षीय गोपाल और 45 वर्षीय केसरू देवी शामिल हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): हिमाचल के मंडी ज़िले में पराशर तीर्थ से लौट रही टेम्पो टैक्सी रविवार दोपहर यानी कुछ घंटे पूर्व ही सुक्कासर के समीप एक गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें एक 12 साल का मासूम भी शामिल है और 16 लोग घायल हुए हैं। फ़िलहाल चार गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को कतौला सीएचसी में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया है और बाद में उनको ज़ोनल अस्पताल मंडी के लिए रेफ़र कर दिया गया है। मृतकों में 12 वर्षीय गोपाल और 45 वर्षीय केसरू देवी शामिल हैं। मंडी ज़िले  के पथर के तीन परिवारों के 18 सदस्‍य रविवार को छु्ट्टी के दिन घूमने के लिए पराशर गए थे। पराशर से वापसी में कुछ किलोमीटर की दूरी पर सुक्‍कासर के पास अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में 18 लोग घायल हो गए, जिन्‍हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्‍यम से कटौला लाया गया। यहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्‍य चार को उपचार के लिए मंडी जोनल अस्‍पताल भेजा गया है। सीएचसी कटौला में 12 घायलों का उपचार चल रहा है। 12 घायलों का सीएचसी कटौला में ही उपचार चल रहा है। पुलिस घटनास्‍थल में हादसे को लेकर तथ्‍य जुटा रही है। वहीं, घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। मंडी के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अभी तक पराशर हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। घायलाें को जोनल अस्‍पताल मंडी व सीएचसी कटौला में उपचार दिया जा रहा है। आपको बता दें पराशर तीर्थ यात्रा के समय और बग़ी कई ऐक्सिडेंट हो चुके हैं जो कई लोगों की मौत के कारण बन चुके हैं।

 

 

Leave A Reply