पाकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों समेत 8 की मौत, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज़ से नाम वापस लिया

(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन क्रिकेट खिलाड़ियों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गयी है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि ये खिलाड़ी अगले माह पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए उरगुन से शाराना गए थे। एसीबी ने मारे गए खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून बताए और कहा कि इस हमले में पाँच अन्य नागरिक भी जान गंवा बैठे।

एसीबी ने इस कार्रवाई को पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया बेरहमी भरा हमला करार दिया। घटना के बाद अफगानिस्तान ने उक्त त्रिकोणीय श्रृंखला से हटने का फैसला किया। एसीबी ने हमले के बारे में और विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।

स्थानीय सूत्रों और एक तालिबानी अधिकारी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी विमानों ने पक्तिका के उरगुन और बरमल जिलों में आवासीय इलाकों को निशाना बनाया।

48 घंटे का संघर्षविराम लगाया गया

यह हमला ऐसे समय में हुआ जब कुछ घंटे पहले ही अटकलें थीं कि अफगान–पाक सीमा पर अस्थायी संघर्षविराम बढ़ाया गया है। शुक्रवार को समाप्त होने वाले मौजूदा युद्धविराम को दोहा वार्ता तक बढ़ाने की खबरें भी आई थीं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों के बीच झड़पों में दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए थे, और हाल ही में 48 घंटे का संघर्षविराम लगाया गया था।

दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अब पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ वह पुराना रिश्ता नहीं रख सकता। उन्होंने 48 घंटे के युद्धविराम की समयसीमा समाप्त होने के बाद कड़ा रुख अपनाने की बात कही और कहा कि पाकिस्तान की जमीन और संसाधन 25 करोड़ पाकिस्तानी नागरिकों के हैं। आसिफ ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान पर हमला करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और कहा कि अब विरोध पत्र या शांति की अपील नहीं की जाएगी, न ही कोई प्रतिनिधिमंडल काबुल जाएगा।

आसिफ ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अफगानिस्तान भारत का साथ ले कर पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा है और कहा कि काबुल ‘नई दिल्ली की गोद’ में बैठकर पाकिस्तान विरोधी गतिविधियाँ कर रहा है।

Comments are closed.