लुधियाना से दिल्ली आ रही गरीब रथ ट्रेन में भयंकर आग, धुएं में घिरीं बोगियां, मची अफरातफरी

(न्यूज़लाइवनाउ-Punjab) लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा — उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिसके बाद यात्री अपना सामान लेकर नीचे कूदने लगे। इस दौरान भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।धनतेरस की सुबह लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण हादसा हो गया।

पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास शनिवार सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में आग भड़क उठी। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, 19 नंबर बोगी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। ट्रेन में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे।

जैसे ही धुआं उठता नजर आया, यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी, और यात्री तेजी से बाहर निकलने लगे। इसी अफरातफरी में कुछ लोग चोटिल भी हो गए।

सुबह 7 बजे लगी आग, एक घंटे में पाया गया नियंत्रणयह हादसा करीब सुबह 7 बजे हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, पुलिस और दमकल दल तुरंत मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन जब सुबह 7:30 बजे सरहिंद स्टेशन पार कर रही थी, तभी एक यात्री ने 19 नंबर कोच से धुआं उठते देखा और शोर मचाकर इमरजेंसी चेन खींच दी।

इसके बाद कोच में आग की लपटें फैलने लगीं और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक महिला हल्के रूप से झुलस गई है।

कई यात्रियों का सामान जला

फायर ब्रिगेड और रेलवे टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। डर के माहौल में यात्री तेजी से डिब्बों से उतरने लगे। कई यात्रियों के सामान और जरूरी दस्तावेज कोच में ही छूट गए। आग की लपटें फैलते देख आसपास के डिब्बों के लोग भी नीचे उतर गए। वहीं टीटीई और ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत रेलवे कंट्रोल को घटना की जानकारी दी।

रेलवे अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए प्रभावित बोगी को अलग किया और यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्य से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। स्थिति सामान्य होते ही ट्रेन को दोबारा अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा।

Comments are closed.