एक महिला, 2 पुरुष और खून से सनी मोहब्बत की जंग, प्यार के तिकोन ने ली 2 जिंदगियों की बलि, सड़क बनी कत्लगाह
(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) मध्य दिल्ली के नबी करीम क्षेत्र में शनिवार रात एक प्रेम विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। एक गर्भवती महिला, उसके पति और पूर्व प्रेमी के बीच शुरू हुई कहासुनी कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आशु उर्फ शैलेंद्र (34), निवासी अमरपुरी, नबी करीम और शालिनी (22), निवासी बगीची प्रताप नगर के रूप में हुई है। घायल आकाश (23), शालिनी का पति है, जो फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
18 अक्टूबर की रात लगभग 10:15 बजे, आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम पहुंचा था। उसी वक्त वहां शालिनी का पूर्व प्रेमी आशु भी पहुंच गया। गुस्से में भरे आशु ने पहले आकाश पर चाकू से वार करने की कोशिश की, लेकिन आकाश किसी तरह उससे बच निकला।
इसके बाद, जब आशु की नजर ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर पड़ी, तो उसने ताबड़तोड़ चाकू के वार कर दिए। आकाश पत्नी को बचाने दौड़ा तो आशु ने उस पर भी हमला कर दिया। आत्मरक्षा में आकाश ने किसी तरह चाकू छीनकर आशु पर पलटवार किया। कुछ ही पलों में तीनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।
मौके पर मची अफरातफरी
घायल शालिनी और आकाश को शालिनी के भाई रोहित ने एलएचएमसी अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने आशु को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने शालिनी और आशु दोनों को मृत घोषित कर दिया। आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है।
जांच में सामने आया कि शालिनी पहले आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी थी। बाद में उसने पति आकाश से सुलह कर फिर से वैवाहिक जीवन शुरू किया। शालिनी पहले से दो बच्चों की मां थी और इस समय गर्भवती भी थी।
परिवार के अनुसार, आशु इस रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहता था और दावा करता था कि शालिनी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का है। इसी बात को लेकर आशु और आकाश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था, जो अंततः खूनी टकराव में बदल गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि झगड़ा अचानक भड़का या पहले से साजिश रची गई थी।
Comments are closed.