रेलवे से ट्विटर पर डील, गुजरात से दिल्ली दौड़ी पहली मिल्क ट्रेन

आज अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुई। अमूल ने इसकी जानकारी देते हुए अपनी मांग पर इतनी जल्दी कदम उठाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया कहा। अपने ट्विटर हैंडल पर अमूल ने लिखा, ‘170 लाख टन अमूल बटर से भरे पहले रेफ्रिजरेटर वैन के साथ हमारी मिल्क ट्रेन को पालनपुर (गुजरात) से दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद।’

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले गुजरात की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक प्रस्ताव रखा। अमूल ने भारतीय रेलवे से ट्विटर पर पूछा, ‘अमूल भारत में अमूल बटर की सप्लाई के लिए रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन का इस्तेमाल करना चाहता है। सलाह दें।’ रेलवे ने जवाब में लिखा, ‘भारतीय रेलवे टेस्ट ऑफ इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा।’

Leave A Reply