फराह की फिल्म में नहीं होंगे शाहरुख, अब यंग एक्टर को मिल सकता है मौका

बॉलीवुड के किंग खान और कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान की दोस्ती की पूरे बॉलीवुड में मिसाल दी जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों की दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं. इसी दोस्ती के चलते फराह अपनी ज्यादातर फिल्मों में लीड रोल के लिए शाहरुख खान को ही लेती हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार अपनी फिल्म में फराह खान ने शाहरुख को नहीं, बल्कि किसी कम उम्र के एक्टर को लेने का मन बनाया है.




दरअसल, फराह ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए सबसे पहले शाहरूख को ही अप्रोच किया था. लेकिन फ्री डेट ना होने की वजह से शाहरुख, फराह की फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शाहरुख फिल्म को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं हैं. जिसके बाद फराह ने अपनी फिल्म में एक यंग एक्टर को लेने का फैसला किया है. फराह आजकल एक टीवी शो में काफी बिजी हैं. शो के खत्म होते ही वो अपनी फिल्म पर काम करना शुरू करेंगी.



बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब फराह अपनी फिल्म में शाहरुख के बजाए किसी दूसरे एक्टर को कास्ट करेंगी. इससे पहले भी वो अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार को ले चुकी हैं. ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार फिल्म में यंग एक्टर को लेने का यह सबसे बड़ा कारण है. हालांकि, फराह कई बार बता चुकी हैं कि वो काम करने में सबसे ज्यादा कंफर्टेबल अपने बेस्ट फ्रेंड यानी शाहरुख के साथ ही होती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था ” मुझे लगता है जब हम दोनों साथ में कुछ करते हैं तो, हमेशा मैजिक क्रिएट होता है.” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर फराह किस एक्टर को अपनी फिल्म के लिए साइन करेंगी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी.

Leave A Reply