दुमका : भीषण सड़क हादसे में सात छात्रों समेत आठ की मौत।

(न्यूज़ लाइव नाऊ) दुमका: जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के जरदाहा गांव में पास सूमो और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसमें माौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, ये सभी लोग जेपीएससी द्वारा आयोजित पंचायत सचिव की परीक्षा देने दुमका से देवघर जा रहे थे। इस हादसे में मारे गए सभी लोग शहर के रसिकपुर मुहल्ले के रहनेवाले थे। मृतकों में सात छात्र और एक चालक भी शामिल है।  मरनेवालों में एक पति-पत्नी भी शामिल हैं। सूमो में कुल आठ छात्र सवार थे। ये सभी अपने बेहतर भविष्य के लिए सरकारी नौकरी की चाहत में परीक्षा देने जा थे। लेकिन उन्हे क्या पता था कि ये सफर उनके जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा।

Leave A Reply