बिहार: थाना परिसर में घुसा ट्रक, 2 की मौत, थाना प्रभारी सहित कई घायल।
थाना प्रभारी मोहम्मद रफीउर रहमान सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गोपालपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक के घुस जाने और फिर पलट जाने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मैनाटांड से गन्ना भर कर एक ट्रक बेतिया की ओर आ रहा था तभी गोपालपुर थाना के समीप ट्रक पर चालक का नियंत्रण हट गया और सड़क से गुजर रही एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारते हुए थाना परिसर में जाकर पलट गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गोपालपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रफीउर रहमान सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक नेपाल के जयमंगलापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।