श्री दरबार साहिब पहुंचकर जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने

ट्रूडो ने लंगर भवन गए जहां लंगर प्रसाद ग्रहण किया,साथ ही वहां लंगर बनाने की सेवा भी निभाई।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत दौरे के मद्देनजर आज गुरुनगरी अमृतसर में श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरु रामदास राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इस मौके उनके साथ उनकी पत्नी सोफी, बच्‍चों जेवियर, हाड्रिन और एला-ग्रेस मौजूद थे। एयरपोर्ट से लेकर श्री हरिमंदिर साहिब तक जहां-जहां उन्होंने जाना था में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद ट्रूडो ने विजिटर्स बुक में अपने विचार लिखे और अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा ‘इतने सुंदर और सार्थक जगह पर हमें इतना सम्मान मिला जिसे हम अनुग्रहित और विनम्र महसूस कर रहे हैं।’ इसके बाद उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब के अन्‍य हिस्‍सों का अवलोकन भी किया। वह लंगर भवन गए जहां लंगर प्रसाद ग्रहण किया,साथ ही वहां लंगर बनाने की सेवा भी निभाई। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कुर्ता व पायजामा पहन रखा था। उनकी पत्‍नी सोफी और बेटी जेवियर ने पंजाबी सूट पहना हुआ था। बेटे पंजाबी कुर्ता पजामा में थे। जहां वे जा रहे थे वहीं लोगों को हाथ जोड़ निम्रता दिखा रहे थे।जस्टिन ट्रूडो के स्वागत में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सदस्यों ने जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। जस्टिन ट्रूडो के श्रीदरबार साहिब आगमन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री तोता सिंह दरबार साहिब के सूचना केंद्र पहुंचे। ट्रूडो के आने से पहले कनाडा का मीडिया भी दरबार साहिब पहुंचा।एसजीपीसी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल उनके स्वागत में अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के साथ मौजूद रहे जहां उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को समृति चिन्ह के साथ-साथ श्री साहिब भी भेंट की। इस दौरान स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू तथा सुखबीर बादल एक साथ खड़े दिखाई दिए।

 

Leave A Reply