जीपीआई टैक्सटाइल उद्योग में आग से 2 करोड़ का नुक्सान

17141593_1351130414924995_49174819_nजीपीआई टैक्सटाइल उद्योग में आग से 2 करोड़ का नुक्सान
– मशीन गर्म होने के चलते तड़के 2.30 बजे पेश आया हादसा
– ऊन, मशीनरी समेत 1 मंजिला भवन जलकर खाक
बीबीएन। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत चौकीवाला स्थित नामी टैक्सटाईल उद्योग में शनिवार तड़के आग लगने से 2 करोड़ का नुकसान हो गया। आगजनी की इस घटना में भारी मात्रा में ऊन, मनीशनी व एक मंजिला भवन आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलते की दमकल विभाग नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंची और 3 फायर टैंडरों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों को शांत किया गया। लेकिन सुबह तक भी उद्योग सुलगता रहा। मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ के चौकीवाला स्थित जीपीआई टैक्सटाईल में मशीन में आई कुछ खराबी के बाद करीबन तड़के 2.30 बजे अचानक आग लग गई। देखते की देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और उद्योग के प्रोडक्शन हाऊस में रखी भारी मात्रा में ऊन आग की चपेट में आ गई। आगजनी की घटना के दौरान करीबन 20 कामगार डयूटी पर थे। मशीन में आई खराबी के बाद भड़की आग ने ऊन के साथ साथ मशीनों को भी अपनी चपेट में ले लिया और 1 मंजिला भवन देखते ही देखते खाक हो गया। दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और फॉयर ऑफिसर हितेंद्र कंवर की अगुवाई में 3 फायर टैंडरों की मदद से करीबन 4.30 बजे आग पर काबू पाया गया। दमकल टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद करीबन 20 करोड़ रूपये की संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया। हालांकि 4.30 बजे तक बेकाबू आग को शांत कर लिया गया लेकिन सुबह तक भी उद्योग सुलगता रहा। फॉयर ऑफिसर हितेंद्र कंवर ने बताया कि आगजनी की इस घटना में भारी मात्रा में ऊन, मशीनरी व एक मंजिला भवन आग की भेंट चढ़ जाने से 2 करोड़ रूपये का प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। आग प्रोडक्शन एरिया में एक मशीन के गर्म होने के बाद लगी और देखते ही देखते एक मंजिला भवन आग की चपेट में आ गया। वहीं आग के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।

……….. ओम शर्मा ………….

Leave A Reply