कुल्लू हिमाचल प्रदेश:बंजार के नजदीक छामणी गांव में लगी आग

WhatsApp Image 2017-03-15 at 12.35.48 AM

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिला के एक और गांव में भीषण अग्निकांड। बंजार के छामणी गांव में देर शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफ़री मच गई। छामणी कुल्लु जिला का एक दुर्गम गांव है जहां पर फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों का पहुंचाना भी मुश्किल था। हालांकि विभाग ने छोटे वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा। स्थानीय लोग मिट्टी और पानी से खुद भी आग को बुझाने की कोशिशों में जुटे रहे, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी और उनके प्रयास बौने ही सावित हो रहे थे। ये गांव कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर है।ऐतिहातन लोगों नें अपने-अपने घर ख़ाली करने शुरू कर दिए थे। छामणी गांव में करीब 25 घर हैं। इस वीडियो से आप आग का अंदाज लगा सकते हैं।

WhatsApp Image 2017-03-15 at 12.35.57 AM WhatsApp Image 2017-03-15 at 12.36.05 AM

[youtube]https://www.youtube.com/watch?v=0I67rFq0b4E[/youtube]

Leave A Reply