12 को जीएसटी कार्यशाला में भाग लें व्यवसायी
आबकारी एवं कराधान विभाग जिला परिषद हाॅल में करवा रहा आयोजन
कुल्लू:आम व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए 12 जुलाई को दोपहर दो बजे जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा विश्व स्तरीय कंसल्टिंग फर्म अरनैस्ट एंड यंग के सहयोग से आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा स्थानीय व्यापारियों, होटल मालिकों, अन्य व्यवसायियों तथा जीएसटी प्रणाली से जुड़े सभी लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त नरेंद्र सेन ने बताया कि कार्यशाला के दौरान इंदौर के प्रसिद्ध चार्टेड अकाउंटेंट एवं जीएसटी के विशेषज्ञ शैलेंद्र पोरवाल जीएसटी कानून के अनुपालन और इसके कार्यान्वयन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। नरेंद्र सेन ने कुल्लू के सभी व्यवसायियों और जीएसटी प्रणाली से जुड़े अन्य लोगों से इस कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर आम व्यापारियों में अभी भी कुछ शंकाएं हैं। इन शंकाओं के समाधान तथा व्यापारियों के मार्गदर्शन के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। अतः जीएसटी से जुड़े सभी लोग इसमें अवश्य भाग लें।