हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी,300 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, दो की हुई मौत
जिले के सिस्सू, कोकसर व जिगजिगबार में फंसे करीब 600 लोगों में से अब तक 300 को सुरक्षित निकाल लिया गया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम खुल गया। उधर राज्य के लाहुल-स्पीति जिले में बर्फबारी में फंसे दो लोगों की मौत हो गई। जिले के सिस्सू, कोकसर व जिगजिगबार में फंसे करीब 600 लोगों में से अब तक 300 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इनमें आईआईटी मंडी के पांच सहायक प्रोफेसर व एक प्रशिक्षु और शैक्षणिक भ्रमण पर गए आईआईटी रुड़की के 45 विद्यार्थी शामिल हैं। अभी तक घाटी में करीब 300 लोग फंसे हुए हैं, जिनकी तलाश के लिए सेना के दो हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में बारिश का सिलसिला थमने के बावजूद भूस्खलन व बाढ़ में बहने से छह लोगों की मौत हो गई।पंजाब में मंगलवार को मौसम साफ होने से भले ही लोगों ने राहत की सांस ली हो लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार है। प्रदेश में शनिवार से सोमवार तक तीनों में करीब 200 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश की सतलुज, रावी, ब्यास व घग्गर नदियां उफान पर हैं। सरकार की चिंता पौंग डैम को लेकर है। यह लगभग भर गया है। यदि पानी छोड़ा जाता है तो होशियारपुर सहित आसपास के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।उत्तराखंड में लगातार तीन दिन बारिश के बाद पहाड़ों में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि दुश्वारियों का दौर जारी है। इस बीच उत्तराखंड में चोटियों पर हिमपात से पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दी का एहसास बढ़ गया है।केदारनाथ दर्शन को आए महाराष्ट्र व बिहार के दो यात्रियों की मौत रविवार को हो गई थी लेकिन केदारनाथ में मौसम खराब होने के कारण उनके शव मंगलवार को हेलिकॉप्टर से गुप्तकाशी लाए जा सके। इसके अलावा केदारनाथ जाते हुए गुजरात की एक महिला यात्री की भी मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। चारों धाम में इस सीजन में अब तक 83 यात्री हार्ट अटैक से दम तो़ड़ चुके हैं। वहीं आईआईटी रुड़की के 19 सदस्यीय ट्रैकिंग दल से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके चलते पुलिस सतर्क हो गई है। कयास लगाए जा रहे कि मौसम खराब होने की वजह से संभवत: ट्रैकिंग दल कहीं रास्ते में कैंप लगाकर रह रहा हो। 22 सितंबर को ट्रैकिंग दल टिहरी जिले (उत्तराखंड) के गंगी से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था।अमेरिका से भारत घूमने आई बेटी को स्पीति घाटी (हिमाचल प्रदेश) से ढूंढने के लिए भारतीय मूल के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट किया कि वह अमेरिका में हैं। उनकी बेटी अपनी चार सहेलियों के साथ स्पीति घाटी में चंद्रताल झील देखने गई थी। वह वापस मनाली आ रही थी। ऐसा लगता है कि उनकी बेटी छत़़डू व रोहतांग के बीच कहीं फंस गई है।