(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब भारतीय टीम पांच वनडे की सीरीज में 3-0 से आगे है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद रॉस टेलर ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो काफी धीमा खेले। रॉस टेलर ने 93 रन बनाए 106 गेंद पर। 49 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 243 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। शिखर जल्दी आउट हो गए इसके बाद रोहित और विराट कोहली दोनों ने हाफ सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया की जीत तय कर दी। दोनों के आउट होने के बाद अम्बाति रायडू ने 40 और दिनेश कार्तिक ने 38 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में कोई सीरीज जीती है। MS Dhoni इस मैच में नहीं खेले। हार्दिक पांड्या की वापसी हुई। उन्हें बैटिंग का मौका तो नहीं मिला लेकिन बॉलिंग में उन्होंने 2 विकेट लिए। उनका एक कैच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।