हिमाचल: स्वीट शॉप में भड़की आग, जल गईं लाखों की मिठाइयां

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सिरमौर।  शहर के नया बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित स्वीट शॉप में आग लगने से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार नाहन शहर के नया बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित मां वैष्णो स्वीट शॉप में रात करीब पौने दो बजे आग भड़क गई। दुकान से उठी आग की लपटों को देख कर दुकान मालिक और अन्य लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। बेकाबू हुई आग को देखते ही लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दुकान में शादी सीजन को लेकर मिठाइयों के कई ऑर्डर तैयार थे। वहीं, मिठाई बनाने का मटीरियल भी जलकर सवाह हो गया। आग से दुकान को भी भारी क्षति पहुंची है। दमकल विभाग की ओर से एसएफओ मेहर सिंह, फायरमैन राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, जीवा लाल, होमगार्ड जवान विक्रम सिंह, चालक जोगिंदर सिंह और विशाल ने मौके पर जाकर अग्निशमन वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग ने दुकानदार प्रकाश बंसल की दुकान में लगी आग से जलकर राख बनी मिठाइयों और दुकान को सात से आठ लाख रुपए का नुकसान आंका है।

Leave A Reply