Oscars 2019 : ‘ग्रीन बुक’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

मैक्सिकन फिल्म रोमा को तीन और फ्रेडी मरक्युरी के जीवन पर आधारित बोहेमियन रैपसोडी को सबसे ज्यादा चार कैटेगरी में ऑस्कर मिले।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स ‘ऑस्कर’ 2019 में इस वर्ष ‘ग्रीन बुक’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गई है। भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘पीरियड-एंड ऑफ सन्टेंस’ को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। गुनीत ने मसान और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में बनाकर शोहरत पाई है। अवॉर्ड कुल 24 कैटेगरी में दिए गए। मैक्सिकन फिल्म रोमा को तीन और फ्रेडी मरक्युरी के जीवन पर आधारित बोहेमियन रैपसोडी को सबसे ज्यादा चार कैटेगरी में ऑस्कर मिले। 30 साल के बाद यह कार्यक्रम बिना किसी होस्ट के हुआ।इस बार की बेस्ट फिल्म ग्रीन बुक डायरेक्टर पीटर फैरेली की एक पीरियड फिल्म है। यह डॉ. डॉन शिरले नाम के एक वर्ल्ड क्लास अफ्रीकन अमेरिकन पियानोवादक और उनके ड्रायवर टोनी लिप के रिश्तों पर आधारित है। इसका फिल्म का रोमा, द फेवरिट, ब्लैक पैंथर, अ स्टार इज बॉर्न और बोहेमियन रैपसोडी से कड़ा मुकाबला था।ऑस्कर विजेता फिल्म पीरियड-एंड ऑफ सेंटेंस भारत की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसे रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है। यह फिल्म दिल्ली के पास हापुड़ में रहने वाली उन महिलाओं की कहानी है, जो मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़ियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हैं। इस फिल्म का ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन के साथ मुकाबला था।इस वर्ष ऑस्कर अवॉर्ड्स कॉमेडियन केविन हार्ट होस्ट करने वाले थे, लेकिन समलैंगिकों के खिलाफ उनके ट्वीट्स के कारण हुए विवाद के चलते आयोजन से कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। पिछले दो सालों में सेरेमनी जिम्मी किमेल ने होस्ट की थी।

Leave A Reply