छात्र ने परीक्षा में लिख दिया कैसे खेलें PUBG, टीचर हुए हैरान
यकीन नहीं हो रहा ना तो पढ़िए इस खबर को और देखिए कैसे इस पबजी का भूत बच्चों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : PUBG गेम का क्रेज ऐसा कि परीक्षा में भी अपने पेपर सॉल्व करने की जगह कोई छात्र यह लिखे की इस गेम को कैसे खेलते हैं तो आप सचमुच हैरत में आ जाएंगे। यकीन नहीं हो रहा ना तो पढ़िए इस खबर को और देखिए कैसे इस पबजी का भूत बच्चों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।यह मामला भारत के दक्षिणवर्ती राज्य कर्नाटक का है। यहां के एक बच्चे ने प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में अर्थशास्त्र के पेपर सॉल्व करने की जगह उसमें यह लिखा की पबजी (PUBG) कैसे खेलते हैं। इसके बाद कॉपी की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बच्चे ने पेपर सॉल्व करने की जगह इसमें पबजी के बारे में लिखा है। कॉलेज ने इस काम के लिए उसे कोई नंबर नहीं दिए और उसे फेल कर दिया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस छात्र ने दसवीं में अच्छे मार्क्स लाएं थे, मगर इसके बाद उसे पबजी खेलने की लत लग गई। दसवीं में इस छात्र को डिस्टिंक्शन के कारण मोबाइल मिला था। यहीं से वह गेम खेलने की लत का शिकार हो गया। इधर घर वालों का कहना है कि उन्हें लगता था कि वह मोबाइल में अपने दोस्तों से बातें करता है मगर वह खेलने में व्यस्त रहता था।घरवालेे इस घटना के बाद से काउंसिलिंग के लिए ले जा रहे हैं। बता दें कि पबजी का क्रेज लोगों के ऊपर छाया हुआ है। इस कारण हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र किया था। वहीं हाल के दिनोंं में इसे खेलने की लत में महाराष्ट्र में दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। वहीं गुजरात के कई जिलों में पबजी बैन है।