हिमाचल के टकोली में फोरलेन सड़क में भी लग रहे हैं जाम

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सब्जी मंडी टकोली मे ट्रैफिक जाम की समस्या और अधिक विकराल होता जा रहा है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : थलौट से गुलाब महंत । सब्जी मंडी टकोली मे ट्रैफिक जाम की समस्या और अधिक विकराल होता जा रहा है ।आज नगवाई से पनारसा तक दोनो ओर से पांच किलोमीटर तक जाम लगा ।आम लोग परेशान हुए ।कुल्लू मंडी सड़क मार्ग के साथ लगती सब्जी मंडी टकोली मे ट्रैफिक जाम जो आम जनता को परेशानी का कारण बना है वहीं आज सेना की गाडियां भी जाम मे फंस गई । निर्मित फोरलेन पर यातायात जाम ऐसे लगा कि सड़क पर वाहन ही वाहन जाम हो गए । इस ट्रैफिक जाम मे एंबुलेंस सरकारी वाहन बसें लम्बी दूरी की वोल्वो व अन्य बसें घंटो फसी रही ।हर रोज सुबह सुबह लगने वाले इस जाम से सफर तय करने वाले यात्री व लम्बी दूरी तय करने वाले लोग काफी नाराज है ।तथा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कयी तरह के सवाल कर रहे है यहां पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व ट्रैफिक जाम लगाने वालो पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है ।हर रोज लगने वाले इस जाम से किसान वागवान सहित वाहन चालक व स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे है ।स्थानीय व्यापारी भी इस जाम से अछूते नही है ।तथा समय पर पहुंचने वाले लोग भी देरी से पहुंच रहे है ।कार्यालय व अन्य अर्ध सरकारी नौकरी पेशा लोग भी इस जाम से परेशान हो रहे है ।

Leave A Reply