भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच आज से शुरू ।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में मिली शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया वन डे मैच के लिए तैयार हैं ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में मिली शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया वन डे मैच के लिए तैयार हैं । अब उसकी निगाह तीन मैचों की वन-डे सीरीज पर है जो गुरुवार से शुरू होगी। दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहली बार 50-50 ओवर के मैच में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में जहां जीत का सफर जारी रखना चाहेगी वहीं टी-20 सीरीज में मिली बुरी हार के बाद वेस्टइंडीज टीम जेसन होल्डर की कप्तानी में वन-डे सीरीज में वापसी करना चाहेगी। वन-डे सीरीज के लिए दोनों टीमें अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी, ऐसे में फैंस को एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दे कि इस बार टीम इंडिया पुरे जोश के साथ मैदान में उतरेगा ।