(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यूपी विधानसभा उपचुनाव में आ रहे रुझानों में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। उसे 2 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है, जबकि विपक्ष ने 4 सीटों पर बढ़त बना रही है। एसपी को 2 और बीएसपी व कांग्रेस को 1-1 सीट पर बढ़त मिली हुई है। बीजेपी 6 और अपना दल एक सीट पर आगे चल रही है। इन नतीजों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख भी दांव पर है, क्योंकि 11 सीटों में बीजेपी गठबंधन के पास 9 (8+1) और एसपी-बीएसपी के पास एक-एक सीट थी। यूपी की सबसे चर्चित सीट रामपुर में बीजेपी आजम खान के सियासी किले को भेदने में नाकाम दिख रही है और यहां से आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा काफी आगे चल रही हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है। बहुचर्चित रामपुर सीट पर एसपी नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा 20634 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं जबकि लखनऊ कैंट में बीजेपी के सुरेश तिवारी 19,165 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। लखनऊ कैंट और प्रतापढ़ जैसी सीटों पर चुनाव सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है। बीजेपी ने प्रतापगढ़ सीट अपने सहयोगी अपना दल (एस) को दिया है। यहां से बीजेपी नेता राजकुमार पाल अब अपना दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। 10वे राउंड की मतगणना के बाद राजकुमार 32518 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।